MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।

Also Read – Sawan 2023: सावन में इन फूलों से करें शिवजी की पूजा, मिलेगा मनचाहा फल

वहीं मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर (राजस्थान), शिवपुरी, मंडला से होते हुए बंगाल तक पहुंच गई है। दो चक्रवात परिसंचरण मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। जिससे 20 जुलाई तक पूर्वी मध्यप्रदेश में वर्षा की कमी रहेगी, लेकिन नॉर्थ-वेस्ट बंगाल के ऊपर एक और चक्रवात परिसंचरण बन रहा है। इसके असर से 20 से 26 जुलाई तक कई जिलों में जोरदार वर्षा हो सकती है। ग्वालियर एवं चंबल संभाग में 18 से 22 जुलाई तक अच्छी बरसात होने की आशंका जताई गई है। अगले 24 घंटे जबलपुर, रीवा, शहडोल अलर्ट घोषित किया है। समेत संभाग के अधिकतर जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ कहीं सामान्य तो कहीं धुआंधार बारिश होगी।

उज्जैन में अब तक 30.0mm, गुना 25.0mm, सिवनी 15.0mm, भोपाल 12.6mm, रायसेन 10.0mm, पचमड़ी 8.0mm, जबलपुर 4.2mm, खजुराहो 3.0mm, शिवपुरी 3.0mm, मंडला 2.0mm, सागर 2.0mm, इंदौर 1.3mm, रतलाम 1.0mm, मंलजखंड 0.6mm, छिंदवाड़ा 0.6mm और बेतूल में 0.4mm बरसात हुई है।

आज गुरूवार को आगर-मालवा में अति भारी तो रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, उज्जैन, सिवनी और बालाघाट में मूसलाधार वर्षा हो सकती है। बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, दमोह और सागर में भी धुआंधार बरसात के संकेत है। भोपाल, विदिशा, राजगढ़, हरदा, खंडवा, इंदौर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मामूली वर्षा हो सकती है।