मध्य प्रदेश में आज से तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश के 2 अलर्ट जारी किए हैं। 2 जिलों में अति तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 14 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है।
मध्य प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट
आज गुरुवार 18 जुलाई को मौसम विभाग ने प्रदेश के 2 जिलों में अति तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बैतूल और आगर मालवा जिले में अति तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन दोनों जिलों में आज बादल जमकर बरस सकते हैं।
14 जिलों में यलो अलर्ट
इसके साथ प्रदेश के 14 जिलों में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और पांढुर्णा में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।