MP Weather Update: प्रदेश में आज से भारी बारिश का दौर शुरू, आंधी-तूफान का भी अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल

मध्य प्रदेश में आगामी 4 दिन मानसून सक्रिय रहेगा। गुरुवार को राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में जनकर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने कहा कि सबसे ज़्यादा तापमान सतना और राजगढ़ में दर्ज किया गया। आगामी 4 दिनों तक बारिश सबसे अधिक सक्रिय रहेगी। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिलेगा। आज शुक्रवार को भी प्रदेश में ज़्यादातर जिलों में भारी बारिश होगी। साथ ही शनिवार को सीहोर, देवास, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, मांडू और बालाघाट जिलों में हेवी रेनफॉल के आसार हैं।

इन जिलों में होगी तेज बारिश

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि मंदसौर, गांधीसागर बांध, नीमच, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रायसेन, सांची, भीमबेटका, नरसिंहपुर, रतलाम, धोदवाड, उज्जैन, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, सीहोर, देवास और टीकमगढ़ में बिजली के साथ मध्यम गरज और भारी बारिश दर्ज की जायेगी सहित निवाड़ी, ओरछा, छतरपुर, खजुराहो, बड़वानी, बावनगजा, भोपाल, बैरागढ़, विदिशा, उदयगिरि, गुना, राजगढ़, अशोकनगर, खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन, महेश्वर, शिवपुरी, श्योपुर, बालाघाट और सिवनी में बिजली के साथ हल्की आंधी दर्ज की जायेगी। इसके समेत रात के वक़्त शाजापुर, सागर, इंदौर, धार, मांडू, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, पांढुर्ना और पेंच में बारिश दर्ज की जायेगी।