MP Weather Update: एमपी में बरस रही आसमानी आफत, कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी बंद, 47 जिलों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गुरुवार से शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार भी जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा मध्य प्रदेश के 47 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है।शुक्रवार को हुई तेज बारिश में पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया। भारी बारिश के चलते कई जिलों में जल भराव की स्थिति को देखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी तक कर दी गई।

MPPSC Recruitment 2024 : मप्र स्वास्थ्य विभाग में निकली 1085 पदों पर भर्ती, 13 तारीख से कर सकेंगे अप्लाई, जल्दी करें

स्कूल और आंगनबाड़ियों की छुट्टी

बता दे कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। कई ग्रामीण इलाकों में जल भराव और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी ने कई ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी कर दी है। सीहोर और हरदा में भी तेज बारिश के कारण स्कूल और आंगनबाड़ी बंद है।

ICTSL की बैठक : कलेक्टर का सुझाव इंदौर-भोपाल के बीच शुरू होना चाहिए हेलीकॉप्टर सेवा

प्रदेश में 9 डैम के गेट खोले गए

प्रदेश में शुक्रवार को तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए। डैमों का जलस्तर फुल टैंक लेवल तक पहुंचने पर 9 डैम के गेट खोल दिए गए। इनमें भोपाल के कोलार डैम के 4, कलियासोत के 13, भदभदा के 7, नर्मदापुरम में तवा के 9, अशोक नगर में राजघाट के 8, जबलपुर में बरगी के 7, छिंदवाड़ा में माचागोरा के 4, रायसेन में बारना के 6 और विदिशा में हलाली डैम के 2 गेट खोले गए हैं। अन्य जिलों में भी डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में शनिवार को कुछ और डैम के गेट खोले जाने की संभावना है।

Viral Chutkule: बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन संजू नहीं हंसा, बॉस…….

7 जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 7 जिलों में अत्याधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें रायसेन, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा और मंडला जिले शामिल हैं। इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है।

18 जिलों में आरेंज अलर्ट

प्रदेश के 18 जिलों में शनिवार को अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सीधी, रीवा, मऊगंज, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह और पांढुर्णा शामिल हैं। इन जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना है।

GK Quiz: क्या आप जानते हैं भारत के पांचों नाम? BIHAR में छिपा है इसका जवाब?

22 जिलों में यलो अलर्ट

इसके अलावा राज्य के 22 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

Bandar Aur Ladke ka Video: छत पर बैठे बंदर की छेड़खानी करने लगा युवक, फिर आगे… देखें वीडियो

जारी रहेगा मानसून

मध्य प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार झारखंड और पश्चिम बंगाल के आस पास साइक्लोनिक सर्कुलेशन लो प्रेशर एरिया बनने से मानसून ट्रफ इस लो प्रेशर के एरिया के केंद्र से होते हुए एमपी के उत्तरी हिस्से से होकर गुजर रहा है। एक अन्य ट्रक पूर्व पश्चिम क्षेत्र से होकर इन्हीं क्षेत्रों में एक्टिव है। वहीं दक्षिणी पश्चिमी हवाओं में नमी बनी हुई है। जिसके कारण एमपी में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है।

IAS transferred : एसएन मिश्रा को फिर गृह की कमान, सुलेमान को एपीसी बनाया