MP Weather Update: जलमग्न हुआ मध्य प्रदेश! कई हिस्से बने टापू, 37 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश के ज़्यादतर जिलों में हो रही भारी बारिश ने लोगों की दिक्क्तें बढ़ा दी हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हाल हो गए हैं, जबकि कई हिस्से तो टापू बन गए हैं। कटनी, जबलपुर, दमोह और सागर सहित कई जिलों में भारी बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को 37 जिलों में अति भारी और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों में अति तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज रायसेन, गुना, श्योपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर में अति तेज बारिश के आसार है। इन जिलों में बाढ़ जैसे हाल बन सकते हैं।

अगले 2 दिनों तक तेज बारिश

प्रदेश में अगले 2 दिनों तक मौसम विभाग ने अधिकतर जिलों में भारी और अति तेज बारिश के आसार जताए है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार 27 और 28 जुलाई को अधिकतर जिलों में भारी और अति तेज बारिश के आसार है। 28 जुलाई से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने वाला है, जिसका प्रभाव 29 और 30 जुलाई को उत्तरी इलाके में देखने को मिलेगा। वहीं, तेज बारिश के कारण से नदी, डैम और तालाबों में भी पानी बढ़ने लगा है। पूरे प्रदेश में फिलहाल रेनफॉल एक्टिविटी जारी रहेगी।