MP Weather Update: कहीं ज्यादा, तो कहीं कम होगी बारिश, गुना-देवास-नीमच में होगी भारी बारिश

मध्य प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर संभाग के 33 जिलों में भारी बारिश होगी। यहां भारी बारिश के साथ हवाएं भी तेज रफ्तार से चलेंगीं। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी, गुजरात, ओडीशा और झारखंड में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन रहा है। इसका सीधा प्रभाव मध्य प्रदेश के मौसम पर हो रहा है। बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात मानसून को और मजबूती दे रहा है। इसके साथ प्रदेश में इन दिनों अलग-अलग जगहों पर एक से अधिक मौसमी सिस्टम एक्टिव हैं। बालासोर, बीकानेर, रांची, नरमौल, देहरी, दमोली और लखनऊ से होते हुए एक ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी तक दिख रही है। गुजरात से केरल तक भी एक ट्रफ लाइन बनी हुई है।

नरसिंहपुर में पारा 21.2 डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार , भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया अशोकनगर, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में भारी बारिश होगी। इधर, भोपाल समेत कई हिस्सों में 15-16 जुलाई की रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे मौसम ठंडा बना हुआ है। बीच-बीच में तेज हवाएं भी चल रही हैं। हालांकि, कई जगह उमस से लोग परेशान भी हो रहे है।