प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में बीते 24 घंटों में भारी वर्षा दर्ज की गई है। मंदसौर में सबसे ज़्यादा बारिश हुई। वहीं सबसे ज़्यादा तापमान छतरपुर में दर्ज किया गया है। प्रदेश में मॉनसून अभी भी सक्रिय है। अभी भी साइक्लोनिक ट्रफ सक्रिय है। कई जिलों में आने वाले वक़्त के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आज मंगलवार को 7 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें छतरपुर, अन्नूपपुर, ढिंढोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला शामिल है। बाकी जिलों में भी गरज बरस की सम्भावना हैं। कल बुधवार से छतरपुर, कटनी, दमोह, पन्ना, पिपरिया और मंडला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आगामी दिनों में प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण से डैम के भी गेट खोल दिए गए हैं।
इन जिलों में होगी अधिक वर्षा
मौसम वैज्ञानिक शिवांग बकोड़े ने कहा कि देवास, इंदौर, धार, मांडू, बड़वानी, बावनगजा, खरगोन, महेश्वर, रतलाम, धोलावाड, दक्षिणी मंदसौर, अलीराजपुर और मऊगंज में बिजली के साथ तेज वर्षा जारी रहने के आसार है। इसके साथ ही उत्तरी मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, चित्रकूट, मैहर, सागर, कटनी, सीधी, हरदा, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रायसेन, भीमबेटका, सीहोर, उज्जैन, आगर मालवा, झाबुआ, खंडवा, ओंकारेश्वर में बिजली के साथ मध्यम गरज जारी रहने की संभावना हैं। रात के वक़्त राजगढ़, शाजापुर, भोपाल, बैरागढ़, पन्ना, सिंगरौली, शहडोल, दमोह, जबलपुर, भेड़ाघाट, नरसिंहपुर, बालाघाट, बैतूल और बुरहानपुर में बिजली के साथ हल्की आंधी आने की चेतावनी जारी की गई है।