मध्य प्रदेश में भारी वर्षा का दौर आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज शुक्रवार को तेज वर्षा के 2 अलर्ट जारी किए हैं। 10 जिलों में तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 31 जिलों में तेज वर्षा का यलो अलर्ट। वहीं, सीहोर जिले में तेज वर्षा को देखते हुए कलेक्टर ने आज स्कूल और आंगनबाड़ी बंद का आदेश जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसे ही जोरदार वर्षा होती रहेगी।
10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज 10 जिलों में तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, सीधी, मऊगंज, कटनी, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर और मैहर में तेज वर्षा होने के आसार है।
31 जिलों में यलो अलर्ट
प्रदेश के 31 जिलों में आज तेज वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा में तेज वर्षा होने के आसार जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।