MP Weather Update: प्रदेश में जुलाई में कोटे से अधिक वर्षा,आगामी चार दिन राज्य में जोरदार होगी बारिश

मध्य प्रदेश में 1 बार फिर मजबूत सिस्टम सक्रिय हुआ है। इससे आगामी 4 दिन प्रदेश में झमाझम वर्षा के आसार जताए जा रहे है। कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

जुलाई महीने में राज्य में अच्छी वर्षा हुई है। जुलाई के 31 दिनों में 14.27 इंच बारिश हुई है। वहीं राज्य में अभी तक 18.8 इंच आ चुका है, यानी 50.40% वर्षा हो चुकी है। अगस्त में भी ऐसी ही वर्षा के आसार जताए जा रहे है। अगस्त के पहले ही दिन प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होकर आगामी 4 दिन तक बना रहेगा।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक पूर्वी इलाकें जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के 22 जिलों में तेज वर्षा का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी इलाकें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल में कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा के आसार है। भोपाल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 19 जिलों में तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट है।