मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। ज़्यादातर जिलों में तेज बारिश हो रही है, जबकि सभी जिलों में मौसम का हाल बदल गया है। मौसम विभाग ने आज 5 जुलाई शुक्रवार को प्रदेश के 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सभी जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बताई है। भोपाल, रीवा, सीधी, सतना, मऊगंज, रायसेन सहित कई जिलों में आज भारी बारिश के आसार है।
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग का अलर्ट
मध्य प्रदेश के 13 जिलों में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने भोपाल, रायसेन, नीमच, श्योपुर, भिंड, शिवपुरी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, पन्ना और छतरपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में गरज-चमक की संभावना
इसके अलावा मौसम विभाग ने आज इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन सहित प्रदेश के सभी जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार बताए है।