MP Weather Update: प्रदेश में कहीं कम तो, कहीं ज्यादा बारिश होगी, जानें कहा-कैसा रहेगा मानसून

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-सागर के 14 जिलों में तेज बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में हल्की सी बारिश होती रहेगी। पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश न होने का कारण मौसम प्रणालियां हैं। दरअसल, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में अभी कोई बड़ा मौसमी सिस्टम एक्टिव नहीं है, इसलिए इसका असर प्रदेश के कई इलाकों पर पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, असम और उत्तरी गुजरात में चक्रवात बना हुआ है। दूसरी ओर, असम में बने चक्रवात से लेकर मध्य प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी इलाके तक एक ट्रफ भी गुजरती दिख रही है।

मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना और निवाड़ी में झमाझम बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों के अलावा और कहीं झमाझम बारिश होने की संभावना नहीं हैं, क्योंकि, कोई भी मौसमी सिस्टम पूरे तरीके से एक्टिव नहीं है। विभाग का कहना है कि एक ट्रफ लाइन जरूर गुजरती दिख रही है। यह ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रदेश तक गुजर रही है। इसके अलावा गुजरात और असम में बने चक्रवात की वजह से नमी वाली हवाएं प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं। इन हवाओं के कारण से बादल पूरे प्रदेश में छाए हुए हैं।

पचमढ़ी में गिरा तापमान

नर्मदापुरम के पचमढ़ी में सामान्य पारा 20.0 डिग्री, मंडला में 21.6 डिग्री, मलाजखंड में 21.6 डिग्री, नरसिंहपुर में 22.0 डिग्री और छतरपुर के नौगांव में पारा 22.0 डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 जुलाई को जबलपुर में 0.4 मिमी, इंदौर में 4 मिमी, छिंदवाड़ा में 0.8 मिमी, रायसेन में 5 मिमी, मलाजखंड में 0.8 मिमी, नर्मदापुरम में 3 मिमी, धार में 1 मिमी, भोपाल में 3 मिमी, सिवनी और रतलाम में 2 मिमी बारिश हुई है।