MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ 3 वेदर सिस्टम, जबलपुर समेत इन 18 जिलों में होगी भारी बारिश

MP Weather Alert: झारखंड के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है जिसके वजह से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस चक्रवात के कम दबाव के क्षेत्र में भी परिवर्तित होने की संभावना है और इसके प्रभाव से गुरुवार को जबलपुर शहडोल और रीवा सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. ग्वालियर चंबल और सागर संभाग में भी मध्यम स्तर के वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल जबलपुर खजुराहो मंडल मजाल खंड बैतूल नर्मदा पुरम आदि जिलों में आज भारी-भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है वहीं कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.

कहां कितनी बारिश (MP Weather Alert)

बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक दमोह में 24, जबलपुर एवं सीधी में 22, खजुराहो में 19, मंडला में 17, मलाजखंड में 10, शिवपुरी में छह, नरसिंहपुर में पांच, टीकमगढ़, सिवनी में चार,नौगांव में तीन, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, रीवा एवं उमरिया में दो, धार में 0.3 मिलीमीटर वर्षा हुई।

अलग-अलग मौसम प्रणाली सक्रिय (MP Weather Alert)

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र एवं उससे लगे उत्तरी ओडिशा पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात कुछ आगे बढ़ गया है। वर्तमान में यह झारखंड एवं उससे लगे ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है।

Also Read:Breaking News : पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका! विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

मानसून द्रोणिका गंगानगर, पिलानी, आगरा, चुर्क, रांची, दीघा से लेकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। हरियाणा और उसके आसपास भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। दक्षिणी गुजरात से लेकर कर्नाटक तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है

Also Read:MP Board 10वीं-12वीं का टाइम टेबल घोषित