मौसम विभाग ने आज 12 जुलाई शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में बारिश की आशंका जताई है। आज सिंगरौली, सीधी, पन्ना, मैहर सहित 7 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले 3 दिनों तक मानसून कमजोर पड़ेगा लेकिन इसके बाद स्ट्रॉन्ग सिस्टम होने के कारण से सभी जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
MP के 7 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार आज बैतूल, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, पन्ना और मैहर जिले में तेज बारिश होने के आसार है। ऐसे में यहां अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश मौसम समाचार
7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलिराजपुर,झाबुआ,धार,इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, दतिया,भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल,उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा जिलों में भी बारिश की संभावना है।