MP Weather : प्रदेश में इस बार मानसून अपना दम दिखा रहा है। कई जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मप्र के कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों के माने तो अब जल्द ही मानसून रफ्तार पकड़ेगा और आने वाले ही 3 से 4 दिनों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू होगा। मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन मानसून की एक्टिविटी नजर आएगी, जहां मानसून का सिस्टम एक्टिव हो जाने के चलते भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों की ओर से भोपाल और इंदौर समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जाहिर की है।
MP Weather : 24 घंटों में होगी भारी बारिश
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश से लोगों को रहता है। वहीं अब आने वाले 24 घंटे में मौसम वैज्ञानिकों की ओर से अलग-अलग जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है, जहां मौसम वैज्ञानिकों के माने तो अगले 24 घंटे में कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए आने वाले 24 घंटे बेहद भारी हो सकते हैं, जहां मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, कटनी, सीहोर, मंडल, सतना, विदिशा, ग्वालियर, अलीराजपुर, झाबुआ और बड़वानी जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मध्य प्रदेश में मानसून के चलते भारी बारिश का सिलसिला देखने मिल रहा है, जहां अब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, तो वहीं मालवा- निमाड़ अंचल में भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, जहां अंचल के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश जारी है। वहीं भारी बारिश के बाद अब मौसम खुशनुमा हो चुका है।
IMD Alert : इन राज्यों को पूरा महीना रूलाएगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
MP Weather : 48 घंटे तक ऐसा ही रहेगा मौसम
इंदौर में शनिवार सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा, जहां रिमझिम बारिश ने पूरे शहर को भिगोया। वहीं रिमझिम बारिश होने के चलते शहर का मौसम सुहाना हो गया, जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के माने तो आने वाले 48 घंटे तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है, जहां हल्की से भारी बारिश हो सकती है।