MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। दरअसल, शनिवार को प्रदेश के कई ज़िलों में बादल छाए रहे तो कई जगह तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ आँधी तूफ़ान का दौर देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान खरगोन में दर्ज किया गया।
वहीं भीषण गर्मी के बीच कई ज़िलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग अलर्ट भी जारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवती मौसम तंत्र के कारण आने वाले दिनों में प्रदेश में कई जगह पर बारिश ओले और आंधी का दौर चल सकता है। जिसके चलते सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडेला, बालाघाट जैसे ज़िलों में मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक़ बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। अब इस बार फिर पूर्वी मध्य प्रदेश में ही मौसम का प्रभाव ज़्यादा देखने को मिल सकता है। जिसके चलते कई ज़िलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक़ बता दें राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में बारिश होने के आसार है।
वहीं अप्रैल महीने में प्रदेश में आँधी बारिश का दौर शुरू है। वहीं प्रदेश में मौसम बदलने का असर कई ज़िलों में देखने को मिल रहा है। इसके चलते रविवार को विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, बालाघाट जैसे ज़िलों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी से नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसके चलते कई ज़िलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिलेगा।