MP Weather: पिछले चार दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम शांत बना हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर बारिश जोर पकड़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो अगले चार दिनों तक जारी रह सकता है। खासकर जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और सीहोर जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में साढ़े चार इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून टर्फ लाइन फिर से सक्रिय
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में फिर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से पूरे मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। इसके साथ ही मानसून टर्फ लाइन भी अब एक्टिव मोड में है। यही नहीं, 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव क्षेत्र) बनने जा रहा है, जिसका सीधा असर प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा। इससे आगामी दिनों में और अधिक व्यापक बारिश देखी जा सकती है।
अब तक सामान्य से 57% ज्यादा बरस चुका पानी
इस साल मानसून की शुरुआत से अब तक प्रदेश में 20.7 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य तौर पर इस समय तक केवल 13.2 इंच बारिश होनी चाहिए थी। इस लिहाज से 7.5 इंच अधिक वर्षा हो चुकी है, जो लगभग 57% ज्यादा है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर जैसे जिलों में तो बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, जहां सामान्य से 15% ज्यादा पानी गिरा है। ग्वालियर, भिंड और मुरैना जैसे जिलों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है, लेकिन इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा अब भी पिछड़े हुए हैं, जहां 10 इंच से कम बारिश हुई है।
सोमवार को इंदौर और सिवनी समेत कई जिलों में बदला मौसम
बीते सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इंदौर और सिवनी में लगभग 19 मिमी (पौन इंच) बारिश दर्ज की गई। उमरिया, बालाघाट (मलाजखंड), खजुराहो और मंडला में आधा इंच बारिश हुई, जबकि सागर में भी रिमझिम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, बैतूल, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, शहडोल, श्योपुर, सीहोर, मुरैना, सिंगरौली जैसे जिलों में मौसम बदला रहा और बादल छाए रहे।
23 और 24 जुलाई को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि मंगलवार से लेकर गुरुवार तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश जारी रहेगी। 23 और 24 जुलाई को भी विशेषकर पूर्वी और मध्य जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। प्रशासन को सतर्क रहने और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने की आशंका को देखते हुए।