MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम ने बदला मिजाज, कड़ाके की ठंड ने डाला डेरा, अगले दो दिन छाएंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है। लोगों को कभी गर्मी तो कभी ठंडी का अहसास हो रहा है। इसी बीच अगर मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक बादल छाने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रदेश के सभी जिलों का तापमान तेजी से गिरने लगा है। लोगों को दिन में ज्यादा ठंडी का एहसास नहीं होता है लेकिन रात में ठंड का पारा हाई हो जाता है।

यहां छाया रहा कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से ये बादल छाएंगे। इस वजह से अब दिन में भी लोगों को सर्दी का अहसास होगा। 14 दिसंबर यानि आज मध्य प्रदेश के निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मुरैना भिंड, दतिया, ग्वालियर और नीमच में कोहरा छाया रहा। 13 दिसंबर को मलाजखंड, पचमढ़ी और रायसेन खजुराहो, छिंदवाड़ा, दमोह, भोपाल, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, नर्मदापुरम, धार, गुना, खंडवा, खरगोन, इंदौर आदि जिलें शामिल रहे। इन जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा।

यहां रहा सबसे कम तापमान

जानकारी के मुताबिक बता दें बुधवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम तापमान राजगढ़ जिले में 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। छतरपुर के नौगांव में 7.8, पचमढ़ी में 8.8, ग्वालियर में 9.4, भोपाल में 11, इंदौर में 14.4, खरगोन में 12.4, जबलपुर में 12.5, रीवा में 11, उमरिया में 11.2 और मुलाजखंड में 11.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। उधर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो राजधानी भोपाल जिले में 25.8, ग्वालियर में 26.6, इंदौर में 25.02, रायसेन में 22, पचमढ़ी में 22.02, बैतूल में 24.7, छिंदवाड़ा में 25.8, जबलपुर में 24.5, मलाजखंड में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

Also Read – Papaya Benefits For Health: सेहत के लिए गुणकारी होता है पपीता, मिलते है कई बड़े फायदे

इन इलाकों में बारिश

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत में और तमिलनाडु, केरल में एक या दो स्थानों पर और तटीय आंध्र प्रदेश और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्का से मध्य कोहरा छा सकता है और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट है।