MP Weather: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का व्यापक असर देखा गया। इंदौर में सबसे अधिक 70 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि खरगोन, मंदसौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, खंडवा, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में भी ओले गिरने की घटनाएं सामने आईं। खासतौर पर इंदौर में 111 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलीं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में आगामी दो से तीन दिनों तक तीन अलग-अलग सक्रिय वेदर सिस्टम के चलते तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की स्थिति बनी रहेगी। अगले कुछ घंटों में भोपाल, मुरैना, गुना, विदिशा, ग्वालियर, शिवपुरी और पन्ना जिलों में धूलभरी आंधी के साथ करीब 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, वर्षा होने और ओले गिरने की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कई स्थानों पर बारिश हुई है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में तेज हवाएं, आंधी और ओले गिरने की घटनाएं भी दर्ज की गईं। हालांकि, नरसिंहपुर और खरगोन जैसे कुछ जिलों में अधिकतम तापमान अभी भी 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। मौसम में इस बदलाव की वजह देश के पूर्वी क्षेत्रों और पंजाब में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है, साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन भी प्रदेश से होकर गुजर रही है, जो मौसम को प्रभावित कर रही है।
सोमवार को मध्य प्रदेश के कुल 27 जिलों में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक वर्षा इंदौर में 70.2 मिमी रिकॉर्ड की गई। मंदसौर जिले के गरोठ क्षेत्र में 31.8 मिमी, वहीं शामगढ़ (मंदसौर) और अमरकंटक (अनूपपुर) में 30.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। आगर-मालवा के बारोद में 25 मिमी, शाजापुर और इंदौर के सांवेर में 24 मिमी, हातोड़ (इंदौर) में 20 मिमी, उज्जैन में 18 मिमी, जबकि खंडवा और शाजापुर में 17 मिमी वर्षा हुई।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए मध्य प्रदेश के लगभग 55 जिलों में वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की है। इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मैहर और पांढुर्णा में गरज-चमक, तेज हवाएं, ओलावृष्टि और भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बिजली गिरने और तेज हवाओं के खतरे को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।