MP Weather: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, नौतपा की शुरुआत के साथ ही 20 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें IMD का पूर्वानुमान

MP Weather: पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला देखने को मिला, लेकिन शनिवार को मौसम ने थोड़ी राहत दी। हालांकि रविवार से शुरू हो रहे नौतपा के साथ ही एक बार फिर बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश का दौर शुरू हो सकता है। केरल में इस बार मानसून के जल्दी पहुंचने का असर प्रदेश पर भी दिख रहा है और प्री-मानसून की गतिविधियां अगले कुछ दिनों तक जारी रहने के संकेत हैं।

बीते 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश

शनिवार को रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, गुना, विदिशा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, जबलपुर, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, रीवा, शहडोल, मऊगंज, सीधी, पन्ना, सतना और सिंगरौली में गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिली। इससे दिन के तापमान में भी कमी दर्ज की गई।

जबलपुर में तापमान में बड़ी गिरावट, धूल भरी आंधी का कहर

मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 7 डिग्री गिरकर 31 डिग्री रह गया। साथ ही यहां 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी आंधी चली। यह स्थिति अन्य जिलों में भी दोहराई जा सकती है।

अगले कुछ घंटे में आंधी और बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने सागर, विदिशा, बैतूल और सिंगरौली जिलों में अगले कुछ घंटों के लिए 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही प्रदेश के 40 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

साइक्लोनिक सिस्टम कर रहे हैं असर

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि इस समय प्रदेश से होकर एक ट्रफ लाइन छत्तीसगढ़ की ओर जा रही है। साथ ही पाकिस्तान और हरियाणा के ऊपर सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी प्रदेश के मौसम पर प्रभाव डाल रहे हैं। इन सिस्टम्स के कारण अगले 24 घंटे में बारिश जारी रहेगी, हालांकि नौतपा की शुरुआत में वर्षा थोड़ी धीमी रह सकती है।

जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, धार, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, झाबुआ, अलीराजपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों के लिए तेज आंधी और बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

इन स्थानों पर हुई सबसे ज्यादा वर्षा

जबलपुर के कुंडम क्षेत्र में सर्वाधिक 45 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा छिंदवाड़ा के परासिया में 35.5 मिमी, अमरवाड़ा में 31.02 मिमी, डिंडोरी के शाहपुरा में 16.2 मिमी, सिंगरौली के देवसर में 15.2 मिमी, रतलाम के पिपलोदा में 15 मिमी और उमरिया के बिलासपुर में 14.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

नौगांव बना सबसे गर्म स्थान

राज्य में सबसे अधिक तापमान छतरपुर जिले के नौगांव में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा ग्वालियर में 40.6 डिग्री, टीकमगढ़ और शिवपुरी में 40 डिग्री, गुना में 39.6 डिग्री और खजुराहो में 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

बड़े शहरों में पारा लुढ़का

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में तापमान में गिरावट देखने को मिली। ग्वालियर में जहां पारा 40.6 डिग्री तक गया, वहीं उज्जैन में 39 डिग्री, भोपाल में 36.2 डिग्री, इंदौर में 34.9 डिग्री और जबलपुर में केवल 31 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई।