MP Weather: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कंपकंपाती ठंड के बीच तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम अपना लगातार मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। वही मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि मध्य प्रदेश में तेज बारिश का सितम शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक एमपी में आंधी तूफान के साथ-साथ बारिश का रेट अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक बता दे राजधानी भोपाल में बूंदाबांदी, उधर उज्जैन संभाग में तेज बारिश के साथ मौसम विभाग ने इन शहरों में भी ठंडी हवाओं के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

15 जनवरी तक होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बता दे आने वाली 15 जनवरी तक प्रदेश में ठंड का प्रकोप और भी ज्यादा बढ़ता हुआ दिखाई देगा। वही मध्य प्रदेश में 21 जिलों में बारिश और 18 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। आने वाले दिनों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही है। कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। दरअसल, कोहरा इतना ज्यादा बढ़ जाता है जिससे विजिबिलिटी बहुत ही कम हो जाती है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

इन जिलों में हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बता दे अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव नजर आने वाला है। जानकारी के मुताबिक बता दे भोपाल, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, आगर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

पूरा प्रदेश कोहरे की चपेट में

हालांकि भोपाल में हुई बारिश ने लोगों को ठंड से आगाज और भी ज्यादा करवा दिया है। भोपाल में रात करीब 1 बजे से ही तेज बारिश का सितम चालू हो गया है। इसके अलावा ठंडी हवाएं भी लोगों को काफी परेशान कर रही है। जिसके चलते लोग रजाई से बाहर आने में डर रहे हैं। अब तक घरों से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं। भोपाल में बुधवार रात हुई जोरदार बारिश से तापमान में एकाएक गिरावट आ गई है और ठिठुरन की वजह से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।