MP Weather: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को मौसम ने करवट ली। तेज धूप के बाद अचानक बादलों की गर्जना के साथ झमाझम बारिश देखने को मिली। बीते 24 घंटों में भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, और छतरपुर सहित 25 से अधिक जिलों में रुक-रुककर वर्षा हुई।
तेज हवाओं का कहर: सिंगरौली में तूफानी झोंके
मौसम विभाग के अनुसार, सिंगरौली में रविवार को हवा की रफ्तार 56 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई, जो सामान्य से काफी अधिक रही। वहीं नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में सबसे अधिक 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। साथ ही, मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर संभागों में गरज-चमक और बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सिस्टम का असर
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन के तापमान में गिरावट आई है और यह सामान्य से 7-8 डिग्री कम दर्ज किया गया। इसका कारण उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर सक्रिय चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र और प्रदेश से गुजर रही ट्रफ लाइन है। आने वाले एक-दो दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा, इसके बाद तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है।
प्रदेश के 19 जिलों में हुई जोरदार वर्षा
रविवार को 19 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। पचमढ़ी (30 मिमी) के अलावा, शहडोल में 16 मिमी, गुना के कुंभराज में 15 मिमी, बैतूल के शाहपुर में 13.2 मिमी, कटनी के बाकल और डिंडोरी के बाजग में 12 मिमी, बुरहानपुर के नेपानगर में 11 मिमी और अनूपपुर के जैतहारी में 10.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग का अलर्ट: 53 जिलों में चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने शुक्रवार तक राज्य के लगभग 53 जिलों में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। भोपाल, विदिशा, खंडवा, धार, मंदसौर, ग्वालियर, मुरैना, रीवा, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सिवनी, सीधी, सतना जैसे जिले येलो अलर्ट पर हैं। लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।