MP Weather: मध्यप्रदेश में बदला मौसम, अगले 4 दिनों तक इन जिलों में आंधी-बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिला। राज्य के पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जहां छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, सागर, विदिशा, नरसिंहपुर, सिवनी और उमरिया जैसे जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में भी शाम होते-होते बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं दूसरी ओर, मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी का असर बना रहा। कई इलाकों में उमस और तेज धूप लोगों को परेशान करती रही। खास तौर पर दमोह जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई और फसलों को आंशिक नुकसान भी पहुंचा। मौसम में इस तरह का बदलाव लोगों के लिए राहत और चिंता दोनों लेकर आया।

रविवार को मध्यप्रदेश के नौगांव में मौसम ने अचानक करवट ली। मौसम विभाग के अनुसार, छतरपुर जिले के नौगांव में एक ही दिन में तापमान में 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को जहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को यह गिरकर 33 डिग्री पर आ गया। इसी तरह छिंदवाड़ा में 4 डिग्री, खजुराहो में 4.2 डिग्री, सीधी में 6 डिग्री, सिवनी में 2 डिग्री और मलाजखंड में 3.4 डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड की गई, जिससे पूर्वी मध्यप्रदेश के कई इलाकों में मौसम ठंडा और सुहावना हो गया।

वहीं दूसरी तरफ, प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी का प्रकोप बरकरार रहा। रतलाम रविवार को सबसे गर्म स्थान रहा, जहां दिन का तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुना में 41.6 डिग्री, धार और खरगोन में 41.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 41 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 40.2 डिग्री और शिवपुरी में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बड़े शहरों में भी गर्मी का असर दिखा, भोपाल में 39.2 डिग्री, इंदौर में 40.4 डिग्री, ग्वालियर में 40.2 डिग्री, उज्जैन में 41 डिग्री और जबलपुर में 37.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे ठंडी जगह सीधी रही, जहां अधिकतम तापमान मात्र 31.8 डिग्री रहा।

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, आने वाले चार दिन मौसम इसी तरह बना रहेगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, खासतौर पर जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर चलेगा। कुछ जगहों पर लू चलने की भी संभावना है। वहीं, इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग में तापमान 40 डिग्री के पार बना रहेगा और गर्मी का असर कम नहीं होगा।

प्रदेश में मौसम ने फिर से दो अलग-अलग रंग दिखाए। बीते दिनों रात के समय भोपाल, हरदा, देवास, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही कई इलाकों में तेज आंधी भी चली। भोपाल में हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जबकि सीहोर में 47 किलोमीटर और हरदा-पचमढ़ी में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे मौसम में अचानक बदलाव महसूस किया गया।

शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, कटनी, पन्ना, मैहर, उमरिया, सीधी, शहडोल और रीवा जिलों में बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी। मौसम के इस बदले हुए मिजाज ने किसानों और आम लोगों दोनों के चेहरे पर राहत की मुस्कान ला दी।