MP Weather: राज्य में मौसम लगातार करवट ले रहा है। रविवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आगामी दिनों में लू चलने की संभावना जताई गई है। मानसून की देरी से यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
8 जिलों में बारिश और गरज-चमक का अलर्ट
आज यानी रविवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना और सिवनी में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली चमकने की संभावना है। इन इलाकों में बादलों की गड़गड़ाहट और हवा की गति बढ़ सकती है, जिससे जनजीवन थोड़ा प्रभावित हो सकता है।
ग्वालियर-चंबल में पड़ेगी तेज लू
मौसम विभाग के मुताबिक, 9 और 10 जून को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के जिलों में गर्म लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है। इन दो दिनों के दौरान तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जिससे आम लोगों को गर्मी से सावधान रहने की सलाह दी गई है।
मानसून की एंट्री में देरी की वजह
मानसून की उत्तर दिशा में गति महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में रुक गई है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में इसके प्रवेश में देरी हो रही है। पिछले करीब 10 दिनों से मॉनसून वहीं अटका हुआ है, जिससे एमपी में इसके आगमन में देर हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून अब 10 जून के बाद ही प्रदेश में दस्तक देगा।
सोमवार को भी मौसम रहेगा उग्र
सोमवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और पन्ना में लू का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। वहीं दूसरी ओर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है।
शनिवार को कई जिलों में बदला रहा मौसम
शनिवार को इंदौर, नर्मदापुरम और बड़वानी के सेंधवा क्षेत्र में हल्की फुहारें देखने को मिलीं। वहीं, ग्वालियर समेत प्रदेश के 13 से अधिक जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया, जिससे गर्मी का असर साफ महसूस हुआ।
मानसून के बाद बढ़ेगी बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि एक बार मानसून प्रदेश में दाखिल हो जाए, तो अच्छी बारिश के आसार बन सकते हैं। इससे न केवल तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि कृषि और जलस्रोतों के लिए भी यह फायदेमंद रहेगा।