MP Weather: मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। आसमान में बादलों की मौजूदगी ने तेज गर्मी से लोगों को राहत दी है। इसके साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। गुरुवार की देर शाम राजधानी भोपाल में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। वहीं, सीहोर और सागर सहित कई जिलों में भी हल्की बारिश देखने को मिली, जिससे किसानों और आमजन को कुछ राहत मिली है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में बदले मौसम की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने को बताया है। इसके प्रभाव से आगामी दो दिनों तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। वर्तमान में मध्यप्रदेश में तीन मौसम प्रणाली सक्रिय हैं, जिनकी वजह से पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सिस्टम एक्टिविटी के चलते ओलावृष्टि, बारिश, गरज-चमक और तेज आंधी जैसे हालात बने हुए हैं, जिससे कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम के इस बदलाव ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं किसानों की फसलों पर असर की आशंका भी बढ़ गई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया में तेज आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शिवपुरी, अशोकनगर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में गरज-चमक के साथ तेज आंधी चलने की संभावना जताई गई है। बदलते मौसम के इस मिजाज को देखते हुए प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।