MP Weather: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 40 जिलों में तूफान-बारिश का अलर्ट, नौतपा की लू हुई गायब? जानिए IMD का पूर्वानुमान

MP Weather: नौतपा के पहले दिन मध्य प्रदेश में लू के बजाय बारिश का प्रभाव देखा गया। आमतौर पर गर्मी के इस दौर में तापमान तेज बढ़ता है, लेकिन इस बार मौसम ने करवट ली। मंडला और उज्जैन जैसे जिलों में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में शनिवार रात से छाए बादलों की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

बादलों की छांव में उमस बनी रही

रविवार को भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहा। सुबह से ही बादलों ने डेरा डाले रखा, जिससे तेज धूप नहीं निकल पाई। हालांकि, बादलों की मौजूदगी से वातावरण में नमी बढ़ गई, जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ा।

ओलावृष्टि और आंधी ने भी दी दस्तक

कुछ इलाकों में मौसम का मिजाज और भी तीखा हो गया। श्योपुरकलां और शिवपुरी में ओले गिरे, जबकि मंदसौर और राजगढ़ में धूल भरी तेज आंधी चली। सीहोर में तो 83 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलीं, जिसने जनजीवन को प्रभावित किया।

इन जिलों में हुई झमाझम बारिश

पिछले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। मंडला में सबसे अधिक 45 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा सीधी के कुसमी में 42 मिमी, उज्जैन के नागदा में 39 मिमी, धार के बदनावर में 36.4 मिमी, राजगढ़ के ब्यावरा में 28.4 मिमी, शाजापुर के शुजालपुर में 27 मिमी और आगर-मालवा के सुसनेर में भी 27 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि राज्य के 40 जिलों में आंधी, तूफान और बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर जैसे जिलों में धूल भरी आंधी, वज्रपात और तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

येलो अलर्ट वाले जिलों की सूची भी लंबी

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, सतना, विदिशा, शहडोल, ग्वालियर, दतिया समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी है। इन इलाकों में गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

इन जिलों में अभी भी तेज गर्मी का असर

जहां एक तरफ बारिश हो रही है, वहीं कुछ जिलों में तापमान अब भी उफान पर है। छतरपुर के नौगांव में 39 डिग्री, टीकमगढ़ में 39.5 डिग्री, खजुराहो में 40 डिग्री, ग्वालियर में 38.5 डिग्री और रतलाम में 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

कहीं गर्मी कम, कहीं ठंडी राहत

राजगढ़ में न्यूनतम तापमान सबसे कम 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। अमरकंटक, खंडवा, पचमढ़ी, खरगोन और नरसिंहपुर में भी तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच रहा, जिससे ठंडी हवाओं ने राहत दी।

बड़े शहरों में भी तापमान में गिरावट

प्रदेश के प्रमुख शहरों की बात करें तो भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में सबसे कम 33.8 डिग्री, जबकि ग्वालियर में सबसे ज्यादा 38.5 डिग्री दर्ज हुआ। इससे साफ है कि नौतपा की शुरुआत इस बार अपेक्षाकृत राहतभरी रही।