MP Weather : नए साल से पहले मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। ठंड और कोहरे के बीच बारिश, बादल और ओले की स्थिति बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। विशेष रूप से 27 दिसंबर को मौसम सबसे ज्यादा खराब रहने का अनुमान है, जब इन क्षेत्रों में तेज बारिश और ठंड बढ़ने की संभावना है। इससे यातायात और सामान्य जीवन में भी थोड़ी कठिनाई हो सकती है।
28 दिसंबर तक मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इस दौरान अगले 5 दिनों तक दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है, हालांकि ठंडी हवाओं के कारण रात में ठिठुरन बनी रहेगी। जनवरी से मौसम में और बदलाव आएगा, और तापमान में गिरावट के साथ कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरे का प्रभाव देखने को मिल सकता है। यह बदलाव विशेष रूप से उत्तर और मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में महसूस होगा।
24 से 26 दिसंबर तक मध्यप्रदेश में मौसम का हाल
• 24 दिसंबर: भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, विदिशा, सागर, अशोकनगर, गुना, रायसेन, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी में बादल छाने के साथ बारिश के आसार हैं।
• 25 दिसंबर: ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में कोहरे की संभावना जताई गई है।
• 26 दिसंबर: इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सागर, दमोह, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, झाबुआ, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, खरगोन, मंदसौर, धार, नीमच, रतलाम, बड़वानी, अलीराजपुर में बारिश की संभावना है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, और अरब सागर से नमी के साथ बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं भी आ सकती हैं। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी, और कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की संभावना है। 27 दिसंबर से एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुंचने की संभावना है, जिससे बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी और मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है।
प्रदेश के मौसम का हाल इस प्रकार रहा
• सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा।
• सबसे अधिक तापमान खरगोन में 29.4 डिग्री और सबसे कम तापमान छतरपुर के नौगांव में 6.2 डिग्री दर्ज हुआ।
• खंडवा में 29.1 डिग्री, नर्मदापुरम/बड़वानी में 28.3 डिग्री, मंडला में 28 डिग्री, धार में 26.8 डिग्री दर्ज हुआ।
• भोपाल में अधिकतम तापमान 25.02 डिग्री, ग्वालियर में 22.02 डिग्री, इंदौर में 25.02 डिग्री, उज्जैन में 24.5 डिग्री और जबलपुर में 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
• पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 7.9 डिग्री, मंडला/खजुराहो (छतरपुर) में 8 डिग्री, टीकमगढ़ में 8.2 डिग्री और कल्याणपुर (शहडोल) में 9.1 डिग्री दर्ज हुआ।
• राजधानी भोपाल, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, इंदौर, मुरैना, भिंड और बुरहानपुर में बादल छाए रहे।
• ग्वालियर, मुरैना और भिंड में घना कोहरा रहा। ग्वालियर में दृश्यता घटकर 500 से 1 हजार मीटर तक रही।