MP Weather : मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं बात अगर शनिवार के मौसम की करें तो कई जगहों पर बारिश का दौर देखने को मिला। साथ ही कई ज़िलों में झमाझम बारिश भी हुई। मौसम विभाग की मानें तो कुछ स्थानों में ओले भी गिरे। जबकि कई ज़िलों में तेज आँधी तूफ़ान ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। वही मौसम विभाग की मानें तो सिवनी, छिंदवाड़ा, सीधी ज़िले में ज़बरदस्त बारिश हुई। ऐसा लग रहा था जैसे बारिश का दौर वापस आ गया है।
सीधी ज़िले में तो कई जगहों पर ओले भी गिरे। वहीं बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को काफ़ी ज़्यादा चिंता सताने लगी है। दरअसल, बेमौसम बारिश और ओलों के कारण गेहूं और अरहर सहित कई फसलों को नुक़सान पहुँच रहा है। जिसके चलते किसानों को चिंता सताने लगी है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती तूफ़ान और ट्रफ लाइन के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ बता दें भोपाल, रतलाम, सागर और ग्वालियर सहित कई ज़िलों में भारी बारिश देखने को मिली। साथ ही मुरैना ज़िले में ओलावृष्टि का दौर भी देखने को मिला। वहीं बात अगर आज के मौसम की करें तो कई ज़िलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही कई ज़िलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
वहीं रायसेन, विदिशा, राजगढ़, बेतुल, शाजापुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा के अलावा कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ धूल भरी आँधी चल सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश का दौर भी देखने को मिलेगा। वहीं मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा के ज़िलों में और राजगढ़, सागर सहित छतरपुर ज़िलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान भी जताया है।