MP Weather: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का कहर, 8 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल-इंदौर समेत 31 जिलों में तेज बौछारें संभावित

MP Weather: उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश के हिस्से में इस समय एक सक्रिय कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे प्रदेशभर में मौसम प्रणाली सक्रिय बनी हुई है। यही नहीं, इस क्षेत्र से होकर गुजर रही मानसून द्रोणिका रेखा भी मौसम को प्रभावित कर रही है। यही वजह है कि प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

किन जिलों में भारी बारिश का खतरा

इस मौसमी व्यवस्था का सबसे ज्यादा असर ग्वालियर और चंबल संभाग पर दिखाई देगा। यहां कई जिलों—ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर—में भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इन क्षेत्रों में जलभराव और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, ऐसे में प्रशासन ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

प्रदेश के अन्य जिलों में भी हो सकती है मध्यम बारिश

बाकी 31 जिलों में भी मध्यम बारिश की संभावना है। इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, बैतूल, देवास, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, रायसेन, सीहोर, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, आगर-मालवा और हरदा जैसे जिले शामिल हैं।

सोमवार को कहां-कितनी बारिश हुई

सोमवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक श्योपुर में सबसे ज्यादा 28 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा छिंदवाड़ा में 8 मिमी, ग्वालियर में 6 मिमी, भोपाल, रतलाम और उज्जैन में 3 मिमी, गुना और नौगांव में 2 मिमी, तथा सागर और टीकमगढ़ में 1 मिमी बारिश हुई। ये आंकड़े प्रदेशभर में रुक-रुककर हो रही बारिश की पुष्टि करते हैं।

वायुमंडलीय स्थिति और दबाव तंत्र

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, वर्तमान में बना कम दबाव क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुका हुआ है, और इससे जुड़ा एक ऊपरी हवा का चक्रवात भी सक्रिय है। इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई मानसून ट्रफ लाइन भी उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, गंगा क्षेत्र के पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। ये सभी कारक मिलकर प्रदेश में वर्षा को प्रभावित कर रहे हैं।

क्या रहेगी आगामी दिनों की स्थिति

मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। इस नमी के कारण प्रदेश में बारिश का क्रम अगले दो से तीन दिनों तक ऐसे ही बना रह सकता है। इस दौरान कहीं हल्की, कहीं तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस अवधि में अलर्ट रहने की सलाह दी है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां पहले से ही भारी वर्षा हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे की प्रमुख बारिश रिपोर्ट

रविवार को सुबह 8:30 बजे से सोमवार सुबह तक शिवपुरी में 118 मिमी, रतलाम में 108 मिमी, दतिया में 98.9 मिमी, उमरिया में 51.6 मिमी, सतना में 50.1 मिमी, खजुराहो में 48.2 मिमी, बैतूल में 43.6 मिमी, खंडवा में 42 मिमी, टीकमगढ़ में 41 मिमी, गुना में 40 मिमी, नरसिंहपुर में 39 मिमी, नर्मदापुरम में 36.9 मिमी, ग्वालियर में 36.8 मिमी, नौगांव में 36 मिमी, उज्जैन में 34 मिमी, खरगोन में 28.6 मिमी, श्योपुर में 27.4 मिमी, और मंडला में 23.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।