MP Weather : मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, जबलपुर समेत 11 जिलों में गिर सकते हैं ओले, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

MP Weather : मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वही मार्च में दूसरी बार मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है। जिसके चलते लगातार मौसम विभाग अलर्ट जारी कर रहा है। वही बात अगर सोमवार की करें तो कई जिलों में ओले और बारिश का असर देखने को मिला है। वही मौसम विभाग ने डिंडोरी, बालाघाट और मंडला में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही यहां पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

साथ ही सिवनी, जबलपुर, शहडोल और अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही ओले और बारिश का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है। वहीं कई जिलों में भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया। इससे पहले रविवार को बैतूल में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश देखने को मिली। यानी देखा जाए तो प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। वही बता दे प्रदेश में फिर से बारिश होने लगी है।

पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। साथ ही आज भी विभाग ने राजधानी भोपाल, जबलपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने भोपाल सहित कई संभागों में बारिश का अलर्ट बजरी किया है।

मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल के अलावा जबलपुर, शहडोल, नर्मदा पुरम, सागर, सिवनी, बालाघाट, बैतूल सहित कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती है। वही बारिश के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश में तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वही बारिश के चलते किसानों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है। दरअसल, इस समय गेहूं सरसों चना जैसी फैसले पकने लगी है और यह खेतों में खड़ी हुई है। ऐसे में अगर बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू होता है तो इन फसलों को काफी नुकसान हो जाएगा। जिसके चलते किसानों को काफी परेशानी हो सकती है।