MP Weather : मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले 3 दिनों तक इन 19 जिलों में बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी अचानक गर्मी लोगों को सता रही है तो कभी अचानक हो रही बारिश लोगों को हैरान कर रही है। इसी बीच मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर रहा है। साथ ही तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में आँधी और बारिश का दौर भी देखने को मिला। वहीं निमाड़ क्षेत्र में सबसे ज़्यादा गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है।

इसी बीच खंडवा और खरगोन प्रदेश के सबसे गर्म स्थान बने हुए हैं। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश के हिस्से में भी गर्मी में लगातार तेज़ी हो रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो भले ही प्रदेश में तेज गर्मी पड़ रही हो लेकिन अगले 3 दिनों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के साथ आँधी तूफ़ान का दौर देखने को मिलेगा। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 19 ज़िलों में बारिश होने के तेज आसार हैं।

साथ ही अप्रैल 23 अप्रैल तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इस कारण प्रदेश के कई ज़िलों में आँधी तूफ़ान भी चल सकती है। साथ ही भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने 21 अप्रैल को अअनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, मंडला, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

वहीं 22 अप्रैल को अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सीवनी और मंडला में भारी बारिश होने के साथ साथ आंधी तूफान का दौर देखने को मिलेग। वही 23 अप्रैल को बालाघाट, सिवनी और मंडला जिले में पानी गिरने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। मौसम विभाग की मानें तो कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही विदिशा, रायसेन में भी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, सतना, उमरिया और इसके अलावा कई ज़िलों में भारी बारिश होने की संभावना है।