MP Weather: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे में इन इलाकों में होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में रोज बदलाव नजर आता है। आज भी ठंड का असर अधिकांश जिलों में देखा गया है। वहीं राजधानी भोपाल में भी सुबह काफी ठंडा मौसम तो दोपहर में तेज धूप लोगों को राहत दे रही है। बता दे उत्तर भारत की तरफ से सर्द हवाएं आ रही है जिसके चलते पूरे प्रदेश में रात के तापमान में बदलाव नजर आ रहा है। यानी देखा जाए तो रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वही मौसम विभाग की मानें तो दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा और साथ ही कई हिस्सों में तेज बारिश का सिलसिला भी जारी रहेगा।

तापमान में आया बदलाव

बता दे उत्तर भारत से हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं। वहीं कहीं जगह पर बूंदाबांदी के भी आसार नजर आ रहे है। साथ ही दतिया में तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश के 8 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के भी नीचे पहुंच गया है। वही मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ भारत से आगे बढ़ चुका है। जिसके चलते कई-कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है।

अगले 48 घंटे में यहां होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश

वहीं अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जबलपुर, सागर, बैतूल, बुरहानपुर के अलावा कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार जताए हैं। इसके अलावा नर्मदा पुरम, सागर में अगले तीन दिन तक हल्की बौछार भी देखने को मिल सकती है। वही 12 से 14 फरवरी तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बात अगर इंदौर, उज्जैन की करें तो यहां पर बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। लेकिन इन क्षेत्रों में बादल छाने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।