MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिज़ाज लगातार बदलता हुआ नज़र आ रहा है। वही अप्रैल के पहले हफ़्ते में मौसम के मिज़ाज में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। बता दे बीते 24 घंटों में राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में भारी बारिश देखने को मिली। साथ ही हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना भी नज़र आया। वहीं मौसम विभाग की मानें तो हिमालय के क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से 10 अप्रैल से पूरे मध्य प्रदेश में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। प्रदेश में अगले एक हफ़्ते तक मौसम का मिज़ाज ऐसा ही बना रहेगा। हालाँकि बारिश और ओलावृष्टि की वजह से प्रदेश में दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होना है। जिसके चलते 10 अप्रैल और फिर 13 अप्रैल को भारी बारिश के साथ आँधी तूफ़ान का दौर भी देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा कई जगहों पर ओलावृष्टि की उम्मीद भी मौसम विभाग ने जताई है। प्रदेश में अगले एक हफ़्ते तक बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मध्य प्रदेश में इन दिनों लगभग सभी ज़िलों में रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक मौसम में ठंडापन महसूस हो रहा है। हालाँकि दिन के समय लोगों को धूप का एहसास हो रहा है लेकिन रात के समय लोगों को ठण्ड भी महसूस हो रही है।
वहीं कुछ ज़िलों में बारिश और बादल छाने की वजह से तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। हालाँकि तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 9 अप्रैल से प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवा, बारिश और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र ने गुड़ी पड़वा से 3-4 दिन भोपाल, विदिशा, रायसेन और सीहोर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बैतूल-नर्मदापुरम में बारिश और ओलों का रेड अलर्ट है।