MP Weather: मध्य प्रदेश में लगातार मौसम का मिज़ाज बदलते जा रहा है। कभी अचानक गर्मी तो कभी रात के समय ठंड का एहसास लोगों को होने लगा है। वही इसी बीच मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी कर रहा है। बीते दिन प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिला। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
हालाँकि पिछले घंटे पहले की बात करें तो प्रदेश भर के कई ज़िलों में बादल छाए रहे। वहीं मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि आज फिर से आसमान साफ़ रहेगा और तेज़ धूप और लोगों को परेशान कर सकती है। इसके अलावा प्रदेश का पारा 38 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। हालाँकि आज से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बता दें कि आज राजधानी भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन सहित कई ज़िलों में आने वाले तीन दिन तक तेज हवाएँ चलेंगी। जिसकी वजह से गर्मी में और भी ज़्यादा बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
वहीं बढ़ते तापमान को लेकर खरगोन स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है। जिसके तहत कहा गया है कि तेज धूप और लू से बचने के लिए दोपहर के समय घर से बाहर न निकले। वहीं मौसम विभाग की मानें तो 5 अप्रैल को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके असर से हवाओं का रुख़ बदलेगा और बादल छाने के साथ साथ बूंदाबांदी के आसार भी नज़र आएंगे।
वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दें 8, 9, 10 अप्रैल को जबलपुर, शहडोल, भोपाल, इंदौर में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं अप्रैल के दूसरे तीसरे हफ़्ते में तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। यानी की देखा जाए तो गर्मी का असर तेज़ होगा। फ़िलहाल दो तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
वही अप्रैल के अंत तक पारा पॉटी 43 डिग्री से ऊपर तक जा सकता है। वही एमपी मौसम विभाग ने अप्रैल से जून तक अधिक ‘हीट-वेव डे’ की भविष्यवाणी की भी की है। हालाँकि इस दौरान मौसम विभाग ने कई ज़िलों में भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो प्रदेश का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।