MP Weather: एमपी में फिर बदलेगा मौसम, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं की वजह से मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है। सर्द हवाओं के साथ-साथ मध्य प्रदेश में हल्की बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के सभी जिलों में ठंडी हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश भी हो सकती है। हालांकि ठंडी हवाओं के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना

बता दें प्रदेश में रात में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही कई जिलों में रात तक बूंदाबांदी और हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 4 दिनों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कई जिलों में आंधी तूफान लोगों को काफी सता रहा है। मौसम विभाग ने 24 घंटों तक तेज सर्द हवाओं के चलने की संभावना जताई है। साथ ही मध्य प्रदेश में आज सर्द हवाई लोगों को काफी परेशान कर रही है।

ठंडी हवाएं चलने के आसार

इसके अलावा बता दे बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी के साथ-साथ कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी के साथ-साथ ठंडी हवाएं चलने के आसार है। वहीं अगले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक बता दे 11 फरवरी को नर्मदापुरम के साथ-साथ जबलपुर में भी भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही 12 फरवरी को जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा में बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है।

शीत लहर का दौर लगातार जारी

वही प्रदेश में शीत लहर का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते भोपाल, सागर, कटनी में शीतलहर चल रही है। इन क्षेत्रों में दिनभर हवा के साथ-साथ हल्की धूप तो निकलती है, लेकिन शाम के समय ठंडी लोगों को काफी परेशान कर रही है और शाम के समय ठंड में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले 24 से 48 घंटे में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे। साथ ही रात के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वही मध्य प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।