MP Weather : अगले 24 घंटों में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलते जा रहा है। कभी लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है तो वही रात में लोगों को ठंड का एहसास भी सता रहा है। इसी बीच मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी कर रहा है। बता दे मध्य प्रदेश के तापमान में फिर बदलाव देखने को मिला है। हालांकि 21 अप्रैल यानी कि गुरुवार को कई जिलों में सुबह से तेज धूप निकली जिसकी वजह से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है।

वही बात अगर राजधानी भोपाल की करें तो यहां पर भी लोगों को तेज धूप सता रही है। वहीं राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। साथ ही एक बार फिर मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में लगभग अधिकतर जिलों में देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।

वही मौसम विभाग में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। वही मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, सिंगरौली, सिंधी और शहडोल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम के शुष्क रहने और तापमान में लगातार बदलाव होने की संभावना भी जताई है।

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में रीवा, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला के अलावा कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही भारी बारिश के चलते लोगों को फसलों की काफी चिंता सता रही है। किसानों को लगातार फसलों के नुकसान से परेशानी हो रही है। किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा जिसने उनकी चिंता बढ़ा दी है।