MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिज़ाज लगातार बदलता हुआ नज़र आ रहा है। बता देंगे अलग अलग स्थानों पर सक्रिय तीन मौसम प्रणालियों के असर से आज से मध्य प्रदेश में मौसम और भी ज़्यादा बदलाव देखने को मिलेगा। वही मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाने लगेंगे। साथ ही जबलपुर, नर्मदापुरम के अलावा शहरों में भारी बारिश का सिलसिला भी शुरू हो सकता है।
इसके अलावा जानकारी के मुताबिक़ बता दें अलग अलग शहरों में तेज रफ़्तार से हवाएँ चलने के साथ मौसम का रुख़ बदल सकता है। साथ ही भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने आज से राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, आगर मालवा, मंदसौर, गुना, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, सिवनी ,मण्डला, छिन्दवाड़ा के अलावा अन्य ज़िलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
वहीं मौसम विभाग ने अलग अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं का रुख़ दक्षिण पश्चिमी हो गया है इसकी जानकारी भी दी है। साथ ही हवाओं की रफ़्तार भी 20 किलोमीटर प्रति घंटा के आस पास रहेगी। वही मौसम विभाग ने ख़राब मौसम को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। बता दें कम से कम तीन दिन तक ख़राब मौसम जारी रहेगा।
ख़राब मौसम के चलते मौसम विभाग ने पन्ना, मंडला, छिंदवाड़ा, बालाघाट ज़िलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 8 अप्रैल को भी प्रदेश के ज़िलों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं 9 अप्रैल को भी क़रीब 29 ज़िलों में आँधी तूफ़ान और भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। 9 अप्रैल को प्रदेश के रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, शाजापुर, भोपाल, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच , रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, उज्जैन, देवास, इंदौर, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में बारिश, आंधी-तूफान की प्रबल संभावना है।