MP Weather: फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदलते जा रहा है। प्रदेश में करीब 32 जिलों में मौसम फिर से बदलने वाला है। दरअसल, इन जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है। जिसके चलते फसलों को भी भारी नुकसान होने की संभावना है। दरअसल, किसानों को इस बात को लेकर काफी चिंता सताने लगी है।

मौसम विभाग की माने तो एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। मध्य प्रदेश के तापमान में बदलाव आ गया है। प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं उत्तर भारत में पहुंचे वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। मौसम विभाग की माने तो 10 मार्च से प्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। जिसकी वजह से कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है।

वही नया सिस्टम एक्टिव होने से बालाघाट, अमरकंटक, शहडोल, डिंडोरी, अनूपपुर जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो आसमान खुले होने के चलते जहां दिन में धूप तपने से तापमान में बढ़त दिख रही है। वही सर्द हवाएं भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस कारण रात के तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है।

शुक्रवार को प्रदेश में कहीं भी किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया लेकिन आने वाले दिनों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के भीतर उत्तर भारत के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। वहीं मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बादल छाए रहेंगे।