MP Weather : मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने 18 मई तक कई जिलों में आंधी और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। 20 मई के बाद गर्मी में बढ़ोतरी के आसार हैं, लेकिन मई के अंत तक फिर से मौसम के बिगड़ने की संभावना है।
आज कई जिलों में तेज बारिश और तूफान का खतरा
शुक्रवार 16 मई को इंदौर, उज्जैन, बैतूल, झाबुआ, रतलाम और बुरहानपुर समेत प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी की आशंका है। मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की भी चेतावनी दी है। वहीं, छिंदवाड़ा, हरदा, अलीराजपुर, बड़वानी और खंडवा जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
खजुराहो बना सबसे गर्म स्थान, पचमढ़ी सबसे ठंडा
प्रदेश में गर्मी की स्थिति भी बनी हुई है। गुरुवार को खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद नौगांव में 42.7, रीवा-शिवपुरी में 42 और सतना में 41.6 डिग्री पारा रहा। इसके विपरीत पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
गुजरात और पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, वर्तमान बदलाव गुजरात के ऊपर सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से हुआ है। इन मौसमी परिस्थितियों ने मध्य प्रदेश में बारिश और आंधी की गतिविधियों को बढ़ा दिया है।
16 मई: इन जिलों में हल्की बारिश के आसार
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, सागर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर समेत कई जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में हवाओं की गति तेज रहने की संभावना है।
17 मई: तेज आंधी के साथ बारिश होगी
शनिवार को भोपाल, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, श्योपुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, देवास, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार और झाबुआ सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
18 मई: फिर से पूरे प्रदेश में बारिश-तूफान की चेतावनी
रविवार 18 मई को भोपाल, इंदौर, गुना, विदिशा, राजगढ़, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल, रतलाम, धार, बड़वानी, खंडवा, उज्जैन, देवास और शाजापुर जैसे जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है।
20 मई से फिर चढ़ेगा पारा
हालांकि 18 मई के बाद प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम होने लगेंगी। 20 मई से तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी और गर्मी का असर एक बार फिर महसूस किया जाएगा। इसके बावजूद, मई के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर मौसम के पलटने के संकेत हैं।