MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम दिखाएगा विकराल रूप, अगले 24 घंटों में 18 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। कभी लोगों को गर्मी सता रही है, तो कभी लोग बारिश के चलते ठंडक महसूस कर रहे हैं। वहीं कई कई जिलों में ओलावृष्टि भी लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक बता दें दक्षिण की ओर से आ रही है हवाओं ने प्रदेश भर में ठंडक में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। 11 मई यानि आज से प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है।

मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश और ओले का दौर जारी है। बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को उज्जैन, शाजापुर, रायसेन, सीहोर जिलों में तेज बारिश हुई। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, रतलाम में बादल छाए रहे। आज भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके चलते मौसम विभाग ने आज छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पिछले 3 दिनों से जारी बारिश का दायरा अब अलग-अलग जिलों में पहुंच गया है।

शुक्रवार को रायसेन, शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, सीहाेर सहित कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। मंदसौर में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, तीन वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हैं, जिनकी वजह से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और हवा का रुख बदला हुआ है। इसलिए मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।

मौसम विशेषज्ञों ने शनिवार को 30 जिलों में कहीं बारिश तो कहीं तेज आंधी चलने की चेतावनी जारी की है। विदिशा के उदयगिरि, उज्जैन, मंदसौर, नर्मदापुरम, शाजापुर, हरदा, रायसेन के भीमबेटका, मुरैना, राजगढ़, इंदौर, देवास, सीहोर में बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों में 60 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवा भी चलने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है।