MP Weather: मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में भारी बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ नजर आ रहा है। कभी भारी बारिश देखने को मिल रही है तो कभी अचानक ठंड लोगों को सता रही है। मध्य प्रदेश में बीते दिनों बारिश हुई है। वही आने वाले दिनों की बात करें तो प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा। वही तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के पिछले 24 घंटे पहले के मौसम की बात करें तो प्रदेश भर में बादल छाए रहे।

जबकि मंडला जिले में बारिश की संभावना भी देखने को मिली। साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश कर चुका है। जिसका असर अब तेजी से देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से तेज हवा भी चल सकती है। वहीं लोगों को ठंड का एहसास और भी ज्यादा होने लगेगा। वही मौसम विभाग की माने तो 10 मार्च से प्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है। जिसकी वजह से कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।

वही नया सिस्टम एक्टिव होने से बालाघाट, डिंडोरी, अमरकंटक, शहडोल जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल तीन-चार दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। वही आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश फिर से देखने को मिलेगी। प्रदेश में नया सिस्टम सक्रिय होने की वजह से इसका असर बहुत ही ज्यादा भयानक देखने को मिलेगा।

वही पहाड़ों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है। जिसकी वजह से उतरी हवाई चल रही है। जिसके चलते मध्य प्रदेश में ठंड बनी रहेगी। हालांकि 2 दिन बाद दिन और रात के तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा। अभी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था। इससे आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिली। इसका प्रभाव केवल मंडला जिले पर दिखाई दिया।