MP Weather: मध्यप्रदेश में हवाओं ने बदला मौसम का रुख, अगले 4 दिनों तक इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है। कभी यहां लोगों को ठंड तो कभी गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं इसी बीच मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी कर रहा है। जिसके चलते मध्य प्रदेश में मौसम के और बदलने का अंदाजा मौसम विभाग ने लगाया है। वही मध्य प्रदेश में मार्च की शुरुआत में ही बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी का दौर देखने को मिला।

वही मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 4 से 5 दिन तक लगातार भारी बारिश की संभावना जताई है। वही कुछ शहरों में बादल भी छाए रहेंगे। वहीं तापमान की बात करें तो तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश में पूर्व की ओर से आ रही हवाओं की वजह से मौसम का रुख बदल गया है। जिसकी वजह से प्रदेश भर के लोगों को ठंड और गर्मी का एहसास सता रहा है।

वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के रतलाम और नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश देखने को मिली। साथ ही मौसम विभाग ने 10 मार्च यानी आज से अगले तीन-चार दिनों तक लगातार भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। वही बदलते मौसम की वजह से किसने को चिंता सताने लगी है। इस समय मसूर, मटर, गेहूं जैसी फसल खेती में हो रही है। जिसके लिए बारिश बहुत ही ज्यादा हानिकारक है। ऐसे में बारिश होने की वजह से किसने को लगातार चिंता सताने लगी है।