प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितम्बर को अपने विशेष दौरे पर इंदौर पहुँचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे धार जिले के ग्राम भैसोला जायेंगे, जहाँ कई महत्वपूर्ण योजनाओं और अभियानों की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री यहाँ “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान”, “आदि सेवा पर्व” और “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास भी करेंगे।
महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा कदम
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किया जाने वाला “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान” महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार की दिशा में ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर इस अभियान का संचालन करेंगे।
इस अभियान में गाँव-गाँव स्वास्थ्य शिविर लगेंगे, जहाँ महिलाओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच होगी। एनीमिया रोकथाम, मासिक धर्म स्वच्छता, संतुलित आहार और पोषण से जुड़ी जानकारी विशेष रूप से दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक महिलाएँ और किशोरियाँ निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएँ और मजबूत परिवार व राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बनें।
पीएम मित्रा पार्क : कपास उद्योग के लिए नया युग
प्रधानमंत्री मोदी भैसोला से ही देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। लगभग 2,158 एकड़ भूमि पर बनने वाला यह पार्क प्रदेश के कपास किसानों और वस्त्र उद्योग के लिए वरदान साबित होगा। पार्क में सौर ऊर्जा संयंत्र, कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, आधुनिक सड़कें, 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स और श्रमिकों के लिए आवासीय सुविधाएँ विकसित की जाएंगी।
अब तक 23,146 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव इस पार्क के लिए मिल चुके हैं, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि यहाँ से तैयार वस्त्र सीधे वैश्विक बाजार तक पहुँचेंगे और मध्यप्रदेश की पहचान एक टेक्सटाइल हब के रूप में होगी। प्रधानमंत्री के 5-एफ विज़न – फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन – के अनुरूप यह पार्क संपूर्ण वैल्यू चेन तैयार करेगा। अनुमान है कि यहाँ से 3 लाख रोजगार सृजित होंगे, जिनमें 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष होंगे।
आदिवासी गौरव का पर्व : “आदि सेवा पर्व”
प्रधानमंत्री मोदी “आदि सेवा पर्व” का शुभारंभ करेंगे, जो जनजातीय समाज की संस्कृति, सेवा और आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक होगा। इस दौरान जनजातीय अंचलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा जैसी गतिविधियाँ चलेंगी।
इसके साथ “ट्राईबल विलेज एक्शन प्लान” और “ट्राईबल विलेज विज़न 2030” भी लागू होगा, जिसके तहत हर गाँव के लिए विकास की लंबी अवधि का रोडमैप तैयार किया जाएगा।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला यह अभियान जनभागीदारी और सामुदायिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देगा। इसमें ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में स्वच्छता गतिविधियाँ होंगी। नमो उपवन विकसित किए जाएंगे, नमो मैराथन का आयोजन होगा और दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर लगेंगे।
साथ ही, खादी और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी एवं मेले आयोजित होंगे। स्कूलों और कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जाएँगी।
पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण : “एक बगिया माँ के नाम”
महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे “एक बगिया माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी एक महिला को पौधा भेंट करेंगे। अब तक 10,162 महिलाओं को माँ की बगिया तैयार करने की अनुमति दी जा चुकी है।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल सहयोग
प्रधानमंत्री मोदी “सुमन सखी चैटबॉट” भी लॉन्च करेंगे, जो गर्भवती महिलाओं और माताओं को मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी समय पर उपलब्ध कराएगा। ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
सिकल सेल रोग उन्मूलन में ऐतिहासिक उपलब्धि
प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में एक करोड़वें सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग कार्ड का वितरण करेंगे। यह न केवल एक प्रतीकात्मक कदम है, बल्कि सिकल सेल एनीमिया से लड़ाई में देश की बड़ी उपलब्धि भी है। मध्यप्रदेश इस दिशा में देश का रोल मॉडल बन रहा है।
मातृ वंदना योजना की राशि का अंतरण
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे। केवल मध्यप्रदेश की ही लगभग एक लाख महिलाएँ इस योजना का लाभ उठाएंगी।