MPL की हुई शुरुआत, पहले मैच में मालवा पैंथर ने ग्वालियर चीता को हराया

IPL की तरह ध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ग्वालियर में MPCL-2024 का आयोजन करा रहा है। ये टूर्नामेंट ग्वालियर के शंकरपुर में बने नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार 15 जून से 23 जून तक चलेगा।

कल 15 जून शनिवार शाम को सीएम डॉ. मोहन यादव ने नए क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया भी शामिल थे।

मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग के सभी मैचों में एंट्री फ्री है। आईपीएल की तरह मैच का सीधा प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म जीयो सिनेमा और टीवी चैनल स्पोर्ट्स 18 पर होगा।

ग्वालियर चीता और मालवा पैंथर के बीच उद्घाटक मैच

टूर्नामेंट का पहला मैच ग्वालियर चीता और मालवा पैंथर के बीच हुआ था। जिसमें ग्वालियर चिता को मालवा पैंथर ने पांच विकेट से शिकस्त दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया सहित एमपीसीए के कई पदाधिकारियों और आम लोगों ने स्टेडियम में बैठकर मैच देखा।