World Cup T20: आज होगी भारत-कनाडा के बीच भिड़ंत, हर खिलाड़ी करेगा प्वाइंट्स की बारिश

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के आज 33वें मैच में भारत और कनाडा का मुकाबला होगा। दोनों के बीच का ये मुकाबला आज, 15 जून को लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।

अभी भारत शानदार फॉर्म में है क्योंकि उसने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं। उन्होंने पहले से ही सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है। दूसरी ओर, कनाडा पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है, लेकिन अपने फैंस के लिए आज का मैच जीतना चाहेगा। उन्होंने अपने पिछले तीन मैचों में से केवल एक जीता है।

भारत बनाम कनाडा मैच की पिच रिपोर्ट

लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए है। इस स्थान पर होने वाले पिछले दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे। इसलिए, अगर खेल शुरू होता है, तो यह इस स्थान पर पहला लीग चरण का मैच होगा और प्रशंसक अच्छी स्कोरिंग पिच की उम्मीद कर सकते हैं। यहां आखिरी T20 मैच श्रीलंका और कनाडा के बीच खेला गया वार्म-अप मैच था, जिसमें 18 विकेट के नुकसान पर कुल 285 रन बने थे।