MPPGCL Recruitment 2024: उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, स्टाफ नर्स, असिस्टेंट समेत इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

MPPGCL Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह ख़बर बहूत ही काम की है। जानकारी मुताबिक़ बता दें मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाना होगा।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें MPPGCL ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। वही बात अगर आवेदन की आख़िरी तारीख़ की करें तो इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी। ऐसे में आवेदन इस तारीख़ से पहले कर दे। वहीं भर्ती से जुड़ी डिटेल के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करना होगा।

वहीं इस भर्ती अभियान के ज़रिए मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने कुल 191 पदों के लिए आवेदन निकालें है।

इनमें पॉली केमिस्ट के लिए 3 पद है।
जूनियर इंजीनियर (प्लांट) के 21 पद है।
जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 06 पद है।
प्लांट असिस्टेंट के 139 पद है।
ड्रग को-ऑर्डिनेटर के 8 पद और स्टाफ नर्स के 14 पद हैं।

वही बात अगर चयन प्रक्रिया की करें तो आवेदकों का संबंधित पद पर चयन सीबीटी में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा। इसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा 100 नंबरों की होगी। जिसमें से प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का पूछा जाएगा।