MPPKVV Company: मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कई नई सुविधाओं को लेकर बढ़ोतरी की जा रही है। जिसमें डिजिटलाइजेशन के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। अभी तक कई मीटर लगाए जा चुके हैं और कई मीटर लगने बाकी है। जानकारी के मुताबिक बता दे अब तक कंपनी क्षेत्र में 9 जिलों के अंतर्गत 5 लाख 55 हजार स्मार्ट मीटर नि:शुल्क लगाए जा चुके हैं।
वही जानकारी मिली है कि कंपनी में सबसे प्रथम इंदौर शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ था। इसके अलावा मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर का कहना है कि सबसे ज्यादा 2 लाख 52 हजार स्मार्ट मीटर इंदौर शहर में लगाए जा चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि उज्जैन में 80 हजार तो वही रतलाम में 71500 वहीं अगर बात देवास शहर की करें तो देवास में 45500 स्मार्ट मीटर लगा चुके हैं। इसके अलावा जानकारी मिली है कि मंदसौर में 7 हजार वहीं झाबुआ में 13 हजार बड़वानी में 12800 और नीमच में 100 स्मार्ट मीटर लगा चुके हैं।
खास बात तो यह है कि इन सभी स्थानों पर नि:शुल्क रूप से स्मार्ट मीटर लगाए गए है। इसी के साथ अन्य कस्बों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके चलते कंपनी के खरगोन शहर और महू शहर पहले ही पूर्ण स्मार्ट मीटरीकृत हो चुका है। खास बात तो यह है कि इस तरह स्मार्ट मीटर सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रोत्साहन में भी अपनी उपयोगिता सिद्ध कर रही है।