MPPSC 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, यहाँ देखें पूरी टॉपर लिस्ट

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद जारी हुए इस परिणाम में पन्ना के अजीत मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, सागर के यशपाल स्वर्णकार ने तीसरी रैंक प्राप्त की है। इसके अलावा, दमोह के अभिषेक जैन को डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित किया गया है।

कुल 229 पदों पर हो रही है भर्ती

इस परीक्षा के माध्यम से कुल 229 पदों पर भर्ती की जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 11 से 16 मार्च 2024 तक किया गया था। इसके परिणाम 30 दिसंबर 2024 को घोषित हुए थे। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था, जो 7 जुलाई से 7 अगस्त 2025 तक चले।

एमपीपीएससी, इंदौर के ओएसडी डॉ. आर. पंचभाई ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 229 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन अंतिम चयन 197 पदों पर ही हुआ है। वहीं, 7 पद भूतपूर्व सैनिकों के कोटे के तहत खाली रह गए हैं।

परीक्षा प्रक्रिया 

राज्य सेवा परीक्षा एमपीपीएससी की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। यह परीक्षा तीन चरणों —

  • प्रारंभिक परीक्षा,
  • मुख्य परीक्षा, और
  • साक्षात्कार (इंटरव्यू)
    — में आयोजित की जाती है। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनके ज्ञान, प्रशासनिक क्षमता और साक्षात्कार प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।

इस बार के परिणामों ने प्रदेश भर के अभ्यर्थियों में नया उत्साह भर दिया है। पन्ना, सागर और दमोह जैसे जिलों से प्रतिभाओं का चयन यह साबित करता है कि कड़ी मेहनत और निरंतर तैयारी से सफलता संभव है।

खाली पदों पर फिर होगी भर्ती

आयोग ने संकेत दिया है कि जो पद भूतपूर्व सैनिकों के कोटे में रिक्त रह गए हैं, उन्हें आगामी भर्ती चक्र में भरा जाएगा। साथ ही, चयनित उम्मीदवारों को जल्द ही पदस्थापन (पोस्टिंग) संबंधी सूचना भेजी जाएगी।