MPPSC News: राज्य लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग, छात्रों ने किया प्रदर्शन

MPPSC News: सोमवार यानी आज इंदौर में MPPSC प्री परीक्षा क्लियर करने वाले विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक बता दे अभ्यर्थियों की यह मांग है कि एमबीबीएससी ने मेंस की परीक्षाएं 11 मार्च को आयोजित की है। जिसके चलते छात्रों में यह आक्रोश देखने को मिल रहा है कि इस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जाए। परीक्षा की तारीख की घोषणा होने के बाद ही छात्रों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।

बता दे छात्रों का यह कहना है कि मेंस की परीक्षा में लोक सेवा आयोग ने समय नहीं दिया है। जिसके चलते हमें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और मेंस परीक्षा देने में छात्रों को बहुत परेशानी हो सकती है। जिसके चलते छात्रों की यह मांग है कि मेंस परीक्षा 11 मार्च 2024 को नहीं हो और अगर यह एग्जाम की जाए तो इसमें 90 दिन आगे बढ़ाए जाए।

बता दें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 को 11 मार्च 2024 से करवाने की घोषणा की है। तारीख की घोषणा के बाद ही छात्रों में आक्रोश के साथ-साथ नाराजगी देखने को मिल रही है और छात्र की इस तारीख की घोषणा से अहसमति है। साथ ही अभ्यर्थियों में इस तारीख को लेकर असंतोष नजर आ रहा है। इसको लेकर आज दोपहर 2 बजे से आयोग मुख्यालय के बाहर धरना दिया है।

जानकारी के मुताबिक बता दे अभ्यर्थियों का यह कहना है कि आयोग तैयारी के लिए नियमानुसार न्यूनतम 90 दिन का समय भी नहीं दे रहा है। जिसके चलते हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा बता दे अभ्यर्थी न केवल परीक्षा के लिए पर्याप्त समय मांग रहे हैं, बल्कि अन्य लोक सेवा आयोग की अन्य अनियमिताओं को लेकर भी वह प्रदर्शन कर रहे है।

इसके अलावा उनका यह कहना है कि मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षार्थियों को नहीं दिखाई जा रही है। इसके अलावा पदों को लेकर भी छात्रों में चिंता लगी हुई है। बता दे एमपीपीएससी ने राज्य सेवा 2023 में सिर्फ 229 पद घोषित किए हैं। अभ्यर्थी इन पदों को बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं। इसके अलावा छात्रों को यह परेशानी भी है कि पद कम होने के कारण इस बार कट ऑफ भी काफी ऊंचा रहा।