MPPSC Recruitment 2024: उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, इन पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

MPPSC Recruitment 2024: एमपीपीएससी की तैयारी कई विद्यार्थी करते हैं और ऐसे कई विद्यार्थी होंगे जो परीक्षा का इंतजार भी कर रहे होंगे। साथ ही कई विद्यार्थी भर्ती के लिए आवेदन करने की राह भी देख रहे होंगे। जिसके चलते उम्मीदवारों के लिए हाल ही में एक बड़ी खबर आई है। दरअसल, मध्य प्रदेश के लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बात का ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन 18 फरवरी 2024 तक ही जारी रहेगा। योग्य उम्मीदवार अधिकारीक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अप्रैल माह में होगी परीक्षा 

जानकारी के मुताबिक बता दे अप्रैल माह में इसकी परीक्षा होगी। साथ ही परीक्षा के लिए पंजीकृत आवेदन 20 अप्रैल 2023 से अपने हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी दे दे की कुल 60 विभिन्न विभागों में पद निकाले गए हैं और राज्य वन सेवा परीक्षा के जरिए 14 सहायक वन संरक्षण के पदों पर भर्ती की जाएगी। बात अगर योग्यता की करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्था से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। साथ ही आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

ये है पदों का विवरण

  • राज्यसेवा में डिप्टी कलेक्टर के कुल 15
  • डीएसपी के लिए 22
  • नगर पालिक अधिकारी द्वितीय श्रेणी के लिए 1
  • जनपद सीईओ के लिए 7
  • वाणिज्यिक कर निरीक्षक के लिए 10
  • आबकारी उपनिरीक्षक के लिए 1
  • नगर पालिक अधिकारी (तृतीय श्रेणी) के लिए 4

इतना रहेगा आवेदन शुल्क

  • सामान्य/अन्य: 500
  • मध्य प्रदेश रेलवे श्रेणी: 250
  • पोर्टल शुल्क: 40
  • संशोधन शुल्क: 50