Tuesday, March 21, 2023
spot_img

मप्र का बजट “अमृत बजट” – ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर – आज अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुँचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मप्र के बजट को अमृत बजट बताया उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की मप्र सरकार ने यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भावना के अनुरूप बनाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सदैव कहा है “सबका साथ,सबका विकास”। मध्यप्रदेश का भी यह बजट हजारों लोगो से चर्चा विचार – विमर्श मंथन के उपरांत यह अमृत बजट निकला है।

उन्होंने कहा यह बजट केवल भारतीय जनता पार्टी का बजट नही है ,यह बजट 9 करोड़ मध्यप्रदेश वासियों का बजट है। यह बजट चहुमुखी बजट है महिलाओं के लिए क्रांतिकारी बजट है लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लाड़ली बहना योजना की शुरुवात की है, मैं उनको ह्रदय की गहराई से धन्यवाद ज्ञापित करता हु।

हमारी ग्रहणी हमारी मातृशक्ति गृह की शक्ति होती है,गांव की शक्ति होती है,शहर की शक्ति होती है,प्रदेश की शक्ति होती है,देश की शक्ति होती है।

अंतर्राष्ट्रीय बस टर्मिनल का किया निरिक्षण

ग्वालियर में बन रहेरु 54.8 करोड़ के अंतर्राज्यीय बस टर्मिनस के निर्माण कार्य का निरीक्षण और निर्माण कार्य से सम्बंधित अधिकारीयों से बात कर जरूरी दिशा निर्देश दिए और आमजन की सुविधाओ लिए बन रहे नए तेर्मिन्ला कुछ बदलाव करने के भी निर्दश दिए जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े

एलीवेटेड रोड का किया निरिक्षण

बस टर्मिनल के निरिक्षण के उपरांत श्री सिंधिया ने ग्वालियर की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना एलीवेटेड रोड के निर्माण का निरिक्षण किया

जिसके बाद उन्होंने स्व महाराज माधवराव सिंधिया जी की स्मृति में 10 मार्च 2023 को होने जा रही पुरुष व महिला राष्ट्रीय मैराथन-2023 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विमोचन किया और नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत आज रमौआ डैम पहुँचकर मुरार की ऐतेहासिक मुरार नदी सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine